View Mp Samagra Family And Member Information From Member Id | सदस्य आईडी से एमपी समग्र परिवार एवं सदस्य की जानकारी देखने का तरीका 

सदस्य आईडी से एमपी समग्र परिवार एवं सदस्य की जानकारी देखने का तरीका (View Mp Samagra Family And Member Information From Member ID): मध्य प्रदेश के लोगों को अधिक से अधिक सुविधा देने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। गवर्नमेंट चाहती है कि, मध्य प्रदेश के लोग गवर्नमेंट की सभी योजनाओं और सर्विस से अपडेट रहे, इसलिए सरकार ने काफी पहले ही मध्य प्रदेश में समग्र पोर्टल को शुरू कर दिया था, जो लगातार लोगों के लिए लाभदायक साबित हो रहा है।

समग्र पोर्टल एक ऐसा पोर्टल है, जिस पर आपको मध्य प्रदेश गवर्नमेंट की प्रमुख योजनाओं की जानकारी मिल जाएगी, साथ ही योजनाओं का लाभ लेने के लिए एप्लीकेशन लिंक के साथ ही साथ पीडीएफ फॉर्म भी आपको मिल जाएगा। इसके अलावा बहुत सारी सर्विस प्लेटफार्म पर अवेलेबल है, जिन्हें आप चेक कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपके पास समग्र आईडी होनी चाहिए, जो समग्र पोर्टल पर जाकर फ्री में क्रिएट की जा सकती है। खैर आज के इस आर्टिकल का हमारा मुद्दा है कि, आखिर कैसे आप समग्र आईडी से विभिन्न जानकारी को देख सकते हैं।

Overview Of View mp Samagra Family And Member Information From Member ID

आर्टिकल का नामसदस्य आईडी से एमपी समग्र परिवार और सदस्य की जानकारी
उद्देश्यएमपी समग्र परिवार और सदस्य की जानकारी देना
लाभार्थीएमपी समग्र आईडी धारक
वेबसाइटhttps://samagra.gov.in/
हेल्पलाइन नंबर0755- 2700800.

सदस्य आईडी से एमपी समग्र परिवार एवं सदस्य की जानकारी देखने का तरीका (View Samagra Family And Member Information From Member Id)

1: सर्वप्रथम समग्र आईडी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।

https://samagra.gov.in/ 

2: अब वेबसाइट के होम पेज पर पहुंचने के बाद थोड़ा सा नीचे आकर समग्र आईडी जाने अनुभाग में जाए।

होम पेज

3: इसके बाद सदस्य आईडी से जानकारी देखे वाले लिंक पर क्लिक कर देना है।

सदस्य आईडी

4: अब आपको अगले पेज में समग्र सदस्य आईडी और कैप्चा कोड को निश्चित जगह में दर्ज करना है।

समग्र सदस्य आईडी कैप्चा कोड

5: इसके बाद आपको नीचे तीन प्रकार के ऑप्शन मिलते हैं, जो इस प्रकार होंगे।

  • सदस्य की जानकारी
  • परिवार की जानकारी
  • परिवार के सदस्यो की सूची

उपरोक्त ऑप्शन में से आपको जिस किसी भी चीज की इनफार्मेशन प्राप्त करनी है, आप उस वाले ऑप्शन का चुनाव करके संबंधित जानकारी को हासिल कर सकते हैं।

परिवार आईडी से एमपी समग्र प्रिंट करने का तरीका (Print Mp Samagra From Family Id)

1: परिवार आईडी के माध्यम से समग्र आईडी को प्रिंट करने के लिए आपको समग्र आईडी की वेबसाइट पर जाना है।

https://samagra.gov.in/ 

2: वेबसाइट पर पहुंचने के बाद थोड़ा नीचे आकर समग्र आईडी जाने वाले अनुभाग में जाना है।

3: इसके बाद परिवार आईडी से वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

4: अब स्क्रीन पर जो पेज आएगा, इसमें निश्चित जगह में परिवार आईडी और उसके बाद कैप्चा कोड को दर्ज करके समग्र कार्ड प्रिंट करें वाली बटन पर क्लिक करना है।

इस प्रकार से समग्र कार्ड को प्रिंट किया जा सकता है।

परिवार सदस्य आईडी से एमपी समग्र प्रिंट करने का तरीका (Print Samagra From Family Member Id)

1: फैमिली मेंबर आईडी से समग्र को प्रिंट करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाएं।

https://samagra.gov.in/  

2: इसके बाद समग्र आईडी जाने वाले अनुभाग में जाए।

3: अब परिवार सदस्य आईडी से वाले लिंक पर क्लिक कर देना है।

4: अब स्क्रीन पर एक पेज आएगा, तो इसमें परिवार सदस्य आईडी और कैप्चा कोड को डालकर देखे वाली बटन पर क्लिक करें।

इसके बाद आप परिवार सदस्य आईडी के माध्यम से समग्र को प्रिंट कर सकेंगे।

मोबाइल नंबर से एमपी समग्र सदस्य की प्रोफाइल देखने का तरीका (View Member Samagra Profile From Mobile No.)

1: प्रोफाइल देखने के लिए समग्र आईडी की ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंचे और समग्र आईडी जाने वाले अनुभाग में चले जाएं।

https://samagra.gov.in/ 

2: इसके बाद मोबाइल नंबर से वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

3: अब स्क्रीन पर जो पेज आएगा, उसमें सदस्य का मोबाइल नंबर, सदस्य का आयु वर्ग, सदस्य के नाम के प्रथम दो अक्षर जैसी जानकारी को दर्ज करें।

4: इसके बाद कैप्चा कोड को दर्ज करें।

5: अब देखे वाली बटन पर क्लिक कर दें।

इस प्रकार से प्रोफाइल देखी जा सकती है।

जिलेवार पेंडेंसी रिपोर्ट देखने का तरीका (View District Wise Pendency Report)

1: सबसे पहले तो आपको समग्र पोर्टल पर चले जाना है।

https://samagra.gov.in/ 

2: अब नीचे आकर आपको समग्र आईडी जाने वाले अनुभाग में जाना है।

3: अब आपको जिलेवार पेंडेंसी रिपोर्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

इसके बाद स्क्रीन पर जिलेवार पेंडेंसी रिपोर्ट आ जाएगी।

यह भी पढ़े:-1. समग्र आईडी से आधार लिंक 2.एमपी समग्र मैरिज सर्टिफिकेट 3. समग्र रिक्वेस्ट स्टेटस 4. समग्र प्रमाण पोर्टल पर जाति सत्यापन और आवेदन 5. एसपीआर पोर्टल  6. समग्र सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 7. एमपी पात्रता पर्ची डाउनलोड 8. एमपी समग्र प्रोफाइल अपडेट

Conclusion: View Mp Samagra Family And Member Information From Member ID

View Mp Samagra Family And Member Information From Member ID की जानकारी हमने आर्टिकल में उपलब्ध करवा दी है। अगर आपको इसके बावजूद अन्य कोई जानकारी आर्टिकल से संबंधित चाहिए, तो आप अपने सवाल को कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, जिसका रिप्लाई जल्द किया जाएगा। अन्य बेहतरीन आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट एमपी समग्र पोर्टल पर रोज आते रहे। धन्यवाद!

FAQ:

Q: एमपी समग्र आईडी क्या काम आती है?

ANS: एमपी समग्र आईडी के माध्यम से मध्य प्रदेश के लोग समग्र पोर्टल पर पंजीकृत रहते हैं।

Q: एमपी समग्र पोर्टल कब शुरू हुआ?

ANS: 2010 में इसकी शुरुआत हुई।

Q: एमपी समग्र पोर्टल बंद है क्या?

ANS: एमपी  समग्र पोर्टल चालू है।

Q: एमपी समग्र पोर्टल की वेबसाइट कौन सी है?

ANS: एमपी  समग्र पोर्टल की वेबसाइट Samagra.gov.in है।

Q: क्या एमपी समग्र आईडी फ्री में बना सकते हैं?

ANS: समग्र आईडी फ्री में बनाई जा सकती है।

Leave a Comment