Remove Family Member From Mp Samagra ID list | समग्र आईडी लिस्ट से परिवार के मेंबर को रिमूव करने का तरीका: Offline Method, Online Method

समग्र आईडी लिस्ट से परिवार के मेंबर को रिमूव करने का तरीका (Remove Family Member From Samagra ID list): यदि आप मध्य प्रदेश राज्य के निवासी हैं और आप प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जाने वाले विभिन्न योजनाओं की जानकारी किसी एक ही प्लेटफार्म पर पाना चाहते हैं, साथ ही यह भी चाहते हैं कि, इस प्लेटफार्म पर आप योजना के लिए आवेदन भी कर सके, तो आपको मध्य प्रदेश समग्र पोर्टल पर आज ही अपना अकाउंट बनाना चाहिए। अकाउंट बनाने के बाद आपको समग्र पोर्टल के द्वारा समग्र आईडी प्रदान की जाती है जिसके माध्यम से समग्र पोर्टल पर लॉगिन किया जा सकता है और ऑनलाइन सर्विस को एक्सेस किया जा सकता है। 

समग्र पोर्टल पर लॉगिन हो करके आप सभी समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन का ऑनलाइन बेनिफिट प्राप्त कर सकते हैं। यदि आपने पहले ही अपना पंजीकरण समग्र पोर्टल पर करवाया हुआ है तो आपके पास अवश्य ही समग्र आईडी होगी और यदि आप परिवार आईडी अर्थात फैमिली आईडी से किसी भी नंबर के नाम को डिलीट करना चाहते हैं परंतु इसका तरीका आपको पता नहीं है तो आर्टिकल में हम इसकी जानकारी शेयर कर रहे हैं।

Overview Of Remove Family Member From Samagra ID list

आर्टिकल का नामरिमूव फैमिली मेंबर फ्रॉम समग्र आईडी
उद्देश्यसमग्र आईडी से परिवार के मेंबर को रिमूव करना
लाभार्थीमध्य प्रदेश के लोग
वेबसाइटhttps://spr.samagra.gov.in/ 
हेल्पलाइन नंबर0755- 2700800

समग्र आईडी लिस्ट से परिवार के मेंबर को रिमूव करने का कारण (Reason For Removing Family Member From Samagra ID List)

सामान्य तौर पर यह देखा जाता है कि, जब किसी व्यक्ति की मौत हो जाती है, तो ऐसी सिचुएशन में फैमिली के मेंबर को मृत्यु को प्राप्त हो चुके व्यक्ति की जानकारी को मध्य प्रदेश समग्र पोर्टल पर समग्र परिवार आईडी में अपडेट करवाने की जरूरत होती है, जिसके अंतर्गत परिवार की समग्र आईडी की लिस्ट में से मृत्यु को प्राप्त हो चुके व्यक्ति के नाम को हटा दिया जाता है। इसका मतलब यह होता है कि, सरकार की तरफ से उस व्यक्ति को जो बेनिफिट दिया जा रहा था, वह उसे अब नहीं मिलेगा, क्योंकि व्यक्ति अब इस दुनिया में है ही नहीं तो उसके नाम को समग्र आईडी में क्यों रहने दिया जाए।

यदि परिवार में किसी लड़की का विवाह हो गया है और वह अपने ससुराल चली गई है तो ऐसी सिचुएशन में भी समग्र आईडी लिस्ट में से लड़की के नाम को रिमूव कर दिया जाता है, क्योंकि आगे वह विभिन्न योजनाओं का बेनिफिट अपने ससुराल में प्राप्त करेगी।

समग्र आईडी से परिवार के सदस्य को रिमूव करने का ऑफलाइन तरीका (Offline Way To Remove Family Member From Samagra ID)

1: सर्वप्रथम आपको नगर निगम अथवा जिला पंचायत के ग्राम पंचायत ऑफिस में चले जाना है।

2: इसके बाद आपको समग्र आईडी से फैमिली मेंबर के नाम को रिमूव करने के लिए संबंधित एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त करना है।

3: अब सभी इंपोर्टेंट इनफार्मेशन को एप्लीकेशन फॉर्म के अंदर दर्ज करना है।

4: सभी जानकारी भरने के बाद आपको इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट को एप्लीकेशन फॉर्म के साथ अटैच कर देना है।

5: अब जहां से एप्लीकेशन फॉर्म लिया था, वहीं पर ले जाकर के इसे जमा कर देना है।

इसके बाद आपकी एप्लीकेशन फॉर्म को सही प्रकार से चेक किया जाएगा और यदि सब कुछ ठीक रहता है, तो संबंधित मेंबर के नाम को आपकी समग्र आईडी से रिमूव कर दिया जाएगा।

समग्र आईडी से परिवार के सदस्य को रिमूव करने का ऑनलाइन तरीका (Online Way To Remove Family Member From Samagra ID)

1: ऑनलाइन समग्र आईडी से फैमिली के मेंबर को हटाने के लिए आपको समग्र पोर्टल पर जाना है और होम पेज पर उपलब्ध एसपीआर लोगिन ऑप्शन पर क्लिक करना है।

https://spr.samagra.gov.in/ 

2: अब आपकी स्क्रीन पर अगला पेज आएगा, तो इसमें यूजर नेम और पासवर्ड डालकर पोर्टल में लॉगिन कर लेना है।

3: अब स्क्रीन पर कर्मचारी मैनेजमेंट सिस्टम का डैशबोर्ड आता है। यहां पर आपको सदस्य पंजीयन और प्रबंधन विकल्प पर क्लिक कर देना है।

4: अब खाली बॉक्स में अपनी समग्र आईडी को एंटर करें और उसके बाद गेट मेंबर डिटेल ऑप्शन पर क्लिक करें।

5: अब संबंधित व्यक्ति की इनफार्मेशन आपके डिवाइस की स्क्रीन पर उपलब्ध हो जाएगी।

6: इसके बाद एक बार फिर से आपको समग्र आईडी इंटर करनी है और मेंबर को डिलीट करने का कारण आपको बताना है।

7: इसके बाद आप डिलीट ऑप्शन पर क्लिक करेंगे 

बस आपकी समग्र आईडी में से संबंधित सदस्य का नाम डिलीट हो जाएगा।

यह भी पढ़े:-1. समग्र आईडी से आधार लिंक 2.एमपी समग्र मैरिज सर्टिफिकेट 3. समग्र रिक्वेस्ट स्टेटस 4. समग्र प्रमाण पोर्टल पर जाति सत्यापन और आवेदन 5. एसपीआर पोर्टल  6. समग्र सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 7. एमपी पात्रता पर्ची डाउनलोड 8. एमपी समग्र प्रोफाइल अपडेट

Conclusion:

Remove Family Member From Samagra ID से रिलेटेड बहुत सी महत्वपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में हमने प्रदान कर दी है। यदि आपको अभी भी आर्टिकल से संबंधित कोई भी सवाल पूछना है, तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में अपना सवाल टाइप करके पूछ सकते हैं, जिसका जवाब हमारी टीम जल्द से जल्द देने का प्रयास करेगी। यदि और भी रोचक कंटेंट आप पढ़ने के शौकीन है, तो हमारी वेबसाइट एमपी समग्र पोर्टल पर कई इंटरेस्टिंग आर्टिकल मौजूद है, जिन्हें पढ़ने बिल्कुल भी ना भूले। धन्यवाद!

FAQ:

Q: समग्र आईडी से मेंबर को रिमूव करने में कितना समय लगता है?

Ans: सदस्य को रिमूव करने में 1 से लेकर 3 मिनट का समय लगता है।

Q: समग्र आईडी से मेंबर को रिमूव कैसे करते हैं?

Ans: इसका तरीका आर्टिकल में बताया गया है।

Q: समग्र आईडी से मेंबर को रिमूव करने के लिए कौन सी वेबसाइट है?

Ans: मेंबर को रिमूव करने के लिए https://spr.samagra.gov.in/  वेबसाइट का इस्तेमाल करें।  

Q:  मध्य प्रदेश समग्र पोर्टल का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

Ans: समग्र पोर्टल का हेल्पलाइन नंबर 0755- 2700800 है।

Q: क्या समग्र आईडी से ऑफलाइन भी मेंबर को हटाया जा सकता है?

Ans: ऑफलाइन मेंबर को हटा सकते हैं।

Leave a Comment