MP Samagra Request Status | समग्र रिक्वेस्ट स्टेटस : Process, Website, Helpline Number.

MP समग्र रिक्वेस्ट स्टेटस ( Mp Samagra Request Status Check Process): देश का दिल कहे जाने वाले  मध्य प्रदेश राज्य के किसी भी जिले में रहने वाले निवासी के पास समग्र आईडी होना काफी ज्यादा जरूरी है, क्योंकि यदि आपके पास समग्र आईडी मौजूद है, तब आप मध्य प्रदेश सरकार की सभी योजनाओं के बारे में जानकारी भी हासिल कर सकते हैं और घर बैठे यदि आप किसी योजना के लिए एलिजिबल है, तो योजना में ऑनलाइन अप्लाई भी कर सकते हैं। 

मध्य प्रदेश समग्र आईडी का निर्माण करने के लिए आपको समग्र पोर्टल वेबसाइट पर जाने की आवश्यकता होती है। अगर आपके पास पहले से ही मध्य प्रदेश समग्र आईडी है और आपने उसमें हाल फिलहाल में ही कोई बदलाव किया हुआ है और आप अपने बदलाव की स्थिति को जानना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको आर्टिकल में हम MP Samagra Request Status Check Process बता रहे हैं।

इसे भी पढ़े:- समग्र प्रमाण पोर्टल पर जाति सत्यापन और आवेदन की स्थिति देखने का तरीका

Overview Of MP Samagra Request Status

आर्टिकल का नामसमग्र रिक्वेस्ट स्टेटस
उद्देश्यसमग्र रिक्वेस्ट स्टेटस चेक करना
लाभार्थीमध्य प्रदेश के लोग
वेबसाइटSamagra.gov.in
हेल्पलाइन नंबर0755-2700800

MP Samagra Request Status देखने का तरीका (Samagra Request Status Cheak Method)

इसे भी पढ़े:समग्र ई-केवाईसी करने का तरीका 

MP Samagra Update Status को टोटल 4 तरीके से देखा जा सकता है, जो कि इस प्रकार है।

  • मोबाईल नंबर द्वारा (By Mobile)
  • परिवार आईडी द्वारा (By Family ID)
  • समग्र आईडी द्वारा (By Samagra ID)
  • अनुरोध आईडी द्वारा (By Request ID)

उपरोक्त तरीकों में से यदि आप अनुरोध आईडी के माध्यम से अपने समग्र अपडेट स्टेटस को चेक करना चाहते हैं, तो इसका तरीका आगे स्टेप बाय स्टेप आपके साथ शेयर किया जा रहा है।

1: सबसे पहले तो आपको समग्र पोर्टल के होम पेज पर चले जाना है और उसके बाद आपको “अनुरोध स्थिति देखे” वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। http://samagra.gov.in/Citizen/RFC/SearchRequestbyRequestId.aspx

2: इसके बाद आपको चार ऑप्शन मिलेंगे। इनमें से “अनुरोध आईडी द्वारा अनुरोध की स्थिति देखे” वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। 

3: अब स्क्रीन पर एक अगला पेज ओपन होगा । यहां पर रिक्वेस्ट आईडी में रिक्वेस्ट आईडी और कैप्चा वाले बॉक्स में कैप्चा कोड को दर्ज करना है।

4: सभी इनफॉरमेशन को दर्ज करने के बाद सदस्य विवरण प्राप्त करें अथवा गेट मेंबर डिटेल वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

5: अब आपको अपने डिवाइस की स्क्रीन पर अनुरोध अथवा प्रोफाइल अपडेट का स्टेटस दिखाई देगा।

इस प्रकार से बड़ी ही आसानी से आप अपने समग्र प्रोफाइल में हुए बदलाव के स्टेटस को घर बैठे चेक कर सकेंगे।

यह भी पढ़े:-1. समग्र आईडी से आधार लिंक 2.एमपी समग्र मैरिज सर्टिफिकेट 3. समग्र रिक्वेस्ट स्टेटस 4. समग्र प्रमाण पोर्टल पर जाति सत्यापन और आवेदन 5. एसपीआर पोर्टल  6. समग्र सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 7. एमपी पात्रता पर्ची डाउनलोड

Conclusion:

इसे भी पढ़े:एसपीआर पोर्टल क्या है

हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको Samagra Request Status से जुड़ी सभी जरुरी जानकारी दी है। अगर आपको अभी भी कोई सवाल इस आर्टिकल से संबंधित पूछना है, तो हमारा कमेंट बॉक्स आपके लिए खुला हुआ है। कमेंट बॉक्स में सवाल पूछने पर आपके सवालों का जवाब हम जल्द से जल्द देने का प्रयत्न करेंगे। यदि अन्य रोचक आर्टिकल आप पढ़ना चाहते हैं, तो हमारी वेबसाइ एमपी समग्र पोर्टल पर रेगुलर आते रहे। धन्यवाद!

FAQ:

Q: समग्र रिक्वेस्ट स्टेटस कैसे चेक कर सकते हैं? 

Ans: आर्टिकल में समग्र रिक्वेस्ट स्टेटस चेक करने का तरीका बताया हुआ है।

Q: समग्र रिक्वेस्ट स्टेटस चेक करने के लिए कौन सी वेबसाइट पर जाना चाहिए?

Ans: रिक्वेस्ट स्टेटस चेक करने के लिए आपको http://samagra.gov.in वेबसाइट पर जाना चाहिए।

Q: समग्र रिक्वेस्ट स्टेटस चेक करने में कितना समय लगता है?

Ans: रिक्वेस्ट स्टेटस चेक करने में 1 मिनट से भी कम का समय लगता है।

Q: समग्र रिक्वेस्ट स्टेटस का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

Ans: हेल्पलाइन नंबर 0755 – 2700800 है।

Q: समग्र पोर्टल कौन से राज्य में चल रहा है?

Ans: समग्र पोर्टल मध्य प्रदेश में चल रहा है।

Leave a Comment