Mp Samagra ID Download | समग्र आईडी डाउनलोड कैसे करें: Important Instructions, By Name, Family ID, Mobile Number

समग्र आईडी डाउनलोड करने का तरीका (Mp Samagra ID Download): मध्य प्रदेश में जब किसी व्यक्ति के द्वारा समग्र पोर्टल पर पंजीकरण किया जाता है, तो उसे समग्र आईडी मिल जाती है, जिसके माध्यम से समग्र पोर्टल में लॉगिन करके वह समग्र पोर्टल की सभी सर्विस को एक्सेस कर सकते हैं और किसी योजना के लिए या सर्विस के लिए ऑनलाइन अप्लाई भी कर सकते हैं। मध्य प्रदेश राज्य में रहने वाले लोगों के लिए समग्र आईडी काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है। इसके माध्यम से नागरिकों को अपने रोजाना के सरकारी कामों में सहूलियत मिल जाती है। 

समग्र आईडी भी टोटल दो टाइप की होती है, जिसमें पहली होती है परिवार समग्र आईडी, जिसे फैमिली समग्र आईडी भी कहते हैं और दूसरी होती है सदस्य समग्र आईडी, जिसे मेंबर समग्र आईडी कहा जाता है। परिवार समग्र आईडी अर्थात फैमिली समग्र आईडी टोटल 8 अंकों की होती है और दूसरी तरफ सदस्य समग्र आईडी टोटल 9 अंकों की होती है। आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको जानकारी देंगे कि, कैसे कोई भी नागरिक मध्य प्रदेश समग्र आईडी को डाउनलोड कर सकता है।

Overview Of Mp Samagra ID Download

आर्टिकल का नाममध्य प्रदेश समग्र आईडी
उद्देश्यसमग्र आईडी डाउनलोड करवाना
लाभार्थीमध्य प्रदेश के लोग
वेबसाइटhttp://samagra.gov.in/ 
हेल्पलाइन नंबर0755- 2700800

जरूरी निर्देश (Important Instructions)

  • अपने फैमिली की समग्र आईडी यदि आपके पास अवेलेबल है, तो आप बहुत ही सरलता से अपनी समग्र आईडी के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  • यदि अपनी फैमिली के किसी भी मेंबर की समग्र आईडी आपके पास अवेलेबल है, तो भी आप अपनी समग्र आईडी को पता कर सकते हैं।
  • यदि आपके फैमिली के किसी भी मेंबर का मोबाइल नंबर समग्र पोर्टल पर रजिस्टर्ड है, तो मोबाइल नंबर की सहायता से अपनी समग्र आईडी को पहचाना जा सकता है।
  • यदि फिर भी आपको अपनी समग्र आईडी हासिल नहीं होती है, तो आप अपने ग्राम पंचायत और नगरीय क्षेत्रों में वार्ड या जॉन ऑफिस में जाकर वहां के लोगों के समग्र रजिस्टर के माध्यम से अपनी समग्र आईडी की जानकारी हासिल कर सकते हैं और यदि आपका नाम रजिस्टर में नहीं है तो ऐसी सिचुएशन में आप संबंधित कार्यालय में अपनी समग्र आईडी को फ्री में प्राप्त कर सकते हैं।

समग्र आईडी डाउनलोड करने का तरीका (Mp Samagra ID Download)

समग्र आईडी को टोटल तीन तरीको से डाउनलोड किया जा सकता है, जिसमें नाम से, फैमिली आईडी से और मोबाइल नंबर से जैसे तरीके शामिल है। तीनों ही तरीके की जानकारी आर्टिकल में आगे दी गई है।

• नाम से (By Name)

1: समग्र आईडी को नाम से डाउनलोड करने के लिए समग्र पोर्टल पर चले जाएं।

http://samagra.gov.in/ 

2: पोर्टल के होम पेज पर जाने के बाद समग्र परिवार एवं सदस्य आईडी जाने वाले लिंक को ढूंढे और इसी पर क्लिक करें।

3:  इसके बाद विभिन्न ऑप्शन आपको दिखाई देंगे। इनमें से “किसी भी परिवार के सदस्य के नाम से समग्र आईडी खोजने के लिए यहां क्लिक करें” वाले लिंक पर क्लिक कर देना है।

4: इसके बाद आपको अपनी फैमिली के मेंबर के किसी भी नाम से सर्च करने के लिए जो जानकारी दर्ज करने के लिए कहा जा रहा है, उसे आपको दर्ज कर देना है।

5: अब आपको सर्चिंग करने के लिए नीचे जो खोजे या सर्च बटन है, उस पर क्लिक करना है।

इसके बाद स्क्रीन पर एक अगला पेज आता है जिसमें नाम के साथ फैमिली समग्र आईडी, मेंबर आईडी, पिताजी का नाम, डेट ऑफ बर्थ की इनफार्मेशन स्क्रीन पर आ जाती है।

• परिवार आईडी से (By Family ID)

1: आपको एक बार फिर से समग्र पोर्टल पर चले जाना है।

http://samagra.gov.in/ 

2: होम पेज पर समग्र आईडी जाने वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

3: अब परिवार आईडी से समग्र आईडी जाने वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

इसके बाद फैमिली आईडी इंटर करके समग्र आईडी प्रिंट कर लेना है।

• मोबाइल नंबर से (By Mobile)

1: मोबाइल नंबर से समग्र आईडी को डाउनलोड करने के लिए समग्र पोर्टल पर जाना है।

http://samagra.gov.in/ 

2: पोर्टल पर जाने के बाद समग्र आईडी जाने कॉलम में अवेलेबल मोबाइल नंबर से समग्र आईडी वाले लिंक अथवा ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

3: अब स्क्रीन पर एक अगला पेज आएगा, तो इसमें मेंबर का मोबाइल नंबर, सदस्य का आयु वर्ग, सदस्य के नाम के पहले दो अक्षर इत्यादि इनफॉरमेशन को दर्ज करना है।

4: अब कैप्चा कोड को इंटर कैप्चा कोड वाले बॉक्स में डालकर देखे बटन पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपको स्क्रीन पर फैमिली के मेंबर की लिस्ट दिखाई देगी, जिसे पीडीएफ फॉर्मेट में आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

Conclusion:

यह भी पढ़े:-1. समग्र आईडी से आधार लिंक 2.एमपी समग्र मैरिज सर्टिफिकेट 3. समग्र रिक्वेस्ट स्टेटस 4. समग्र प्रमाण पोर्टल पर जाति सत्यापन और आवेदन 5. एसपीआर पोर्टल  6. समग्र सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 7. एमपी पात्रता पर्ची डाउनलोड 8. एमपी समग्र प्रोफाइल अपडेट 9. समग्र आईडी लिस्ट से परिवार के मेंबर को रिमूव करने

Mp Samagra ID Download in Hindi से रिलेटेड बहुत सी महत्वपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में हमने प्रदान कर दी है। यदि आपको अभी भी आर्टिकल से संबंधित कोई भी सवाल पूछना है, तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में अपना सवाल टाइप करके पूछ सकते हैं, जिसका जवाब हमारी टीम जल्द से जल्द देने का प्रयास करेगी। यदि और भी रोचक कंटेंट आप पढ़ने के शौकीन है, तो हमारी वेबसाइट एमपी समग्र पोर्टल पर कई इंटरेस्टिंग आर्टिकल मौजूद है, जिन्हें पढ़ने बिल्कुल भी ना भूले। धन्यवाद!

FAQ:

Q: मध्य प्रदेश समग्र पोर्टल की वेबसाइट कौन सी है?

Ans : मध्य प्रदेश समग्र पोर्टल की वेबसाइट http://samagra.gov.in/ है।

 Q:  मध्य प्रदेश समग्र पोर्टल का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

Ans : समग्र पोर्टल का हेल्पलाइन नंबर 0755- 2700800 है।

Q: क्या समग्र आईडी फ्री में मिलती है?

Ans : जी हां! समग्र आईडी फ्री में मिलती है 

Q: समग्र आईडी डाउनलोड करने का कितना तरीका है?

Ans : समग्र आईडी ऑनलाइन तीन तरीके से डाउनलोड कर सकते हैं।

Q: क्या ऑफलाइन भी समग्र आईडी पता कर सकते हैं?

Ans : ऑफलाइन भी समग्र आईडी पता की जा सकती है।

Leave a Comment