लाडली बहना योजना अंतिम सूची तथा अनंतिम सूची देखने का तरीका (Ladli Bahana Yojana Final List And Provisional List): लाडली बहना योजना को मध्य प्रदेश में चलाया जा रहा है। इस योजना का लाभ सिर्फ महिलाओं को सरकार की तरफ से दिया जाता है। योजना के अंतर्गत लाभार्थी को 1250 रुपए मिलते हैं। यह पैसा हर महीना लाभार्थी को अपने बैंक अकाउंट में प्राप्त हो जाता है। सरकार योजना के अंतर्गत पैसा ट्रांसफर करने के लिए डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर मोड का इस्तेमाल करती है। इस योजना के लिए कुछ एलिजिबिलिटी को निश्चित किया गया है, जिन्हें पूरा करने वाली महिलाएं योजना में अप्लाई कर सकती हैं।
अभी तक मध्य प्रदेश की लाखों महिलाओं को इस योजना का बेनिफिट प्राप्त हो चुका है और आगे भी कई महिलाएं इस योजना में आवेदन करके योजना का लाभ हासिल करेंगी। खैर आज के हमारे इस आर्टिकल का मुख्य मुद्दा है कि, कैसे हम घर बैठे ऑनलाइन मध्य प्रदेश लाडली बहना योजना के अंतर्गत अंतिम सूची और अनंतिम सूची को देख सकते हैं। चलिए मध्य प्रदेश लाडली बहना योजना की अंतिम लिस्ट और अनंतिम लिस्ट को चेक करने का तरीका जानते हैं।
Overview Of Ladli Bahana Yojana Final List And Provisional List
आर्टिकल का नाम | लाडली बहना योजना अंतिम लिस्ट और अनंतिम लिस्ट |
उद्देश्य | लाडली बहना योजना की अंतिम लिस्ट और अनंतिम लिस्ट देखना |
लाभार्थी | मध्य प्रदेश की महिलाएं |
वेबसाइट | https://cmladlibahna.mp.gov.in |
हेल्पलाइन नंबर | 0755-2700800 |
अंतिम लिस्ट देखने का तरीका (Ladli Bahana Yojana Final List)
1: उपरोक्त योजना की अंतिम लिस्ट को चेक करने के लिए सबसे पहले हमें योजना की जो आधिकारिक वेबसाइट है, उस पर जाने की आवश्यकता होगी, जिसका लिंक नीचे दिया गया है।
https://cmladlibahna.mp.gov.in/AntimSoochi.aspx

2: वेबसाइट के होम पेज पर पहुंचने के बाद आपको स्क्रीन पर एक खाली बॉक्स मिलेगा, इसमें आपको अपना फोन नंबर इंटर करना है।

3: फोन नंबर एंटर करने के बाद कैप्चा कोड को भी आपको इंटर कैप्चा कोड वाले बॉक्स में डाल देना है और उसके बाद आपको ओटीपी वाली बटन पर क्लिक करना है।

4: अब आपको थोड़ी ही देर में आपने जो फोन नंबर एंटर किया था, उस पर एक वन टाइम पासवर्ड मिलेगा, उसे कॉपी कर लेना है।
5: पासवर्ड कॉपी करने के बाद स्क्रीन पर इंटर ओटीपी वाले बॉक्स में वन टाइम पासवर्ड को डाल देना है और सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
इस प्रकार से अगले ही पल आपकी स्क्रीन पर लाडली बहना योजना अंतिम लिस्ट ओपन होकर आएगी, जिसे आप शांति से चेक कर सकेंगे।
अनंतिम लिस्ट देखने का तरीका (Ladli Bahana Yojana Provisional List
1: अनंतिम लिस्ट को घर बैठे देखने के लिए एक बार फिर से नीचे हमने जो लिंक दिया है, उस पर आपको क्लिक करके लाडली बहना योजना के पेज पर जाना है।
“https://cmladlibahna.mp.gov.in/AntrimSoochi.aspx “
2: अब आपको एक खाली बॉक्स मिलेगा, इसमें मोबाइल नंबर एंटर करने के लिए कहा जा रहा है तो मोबाइल नंबर इंटर करना है और उसके बाद कैप्चा को भी दर्ज करके आपको गेट ओटीपी बटन पर क्लिक करना है।

3: अब थोड़ी देर में आपको ओटीपी मिल जाएगा, तो उसे इंटर ओटीपी बॉक्स में डालकर वेरीफाई बटन पर क्लिक करना है।

अब आपकी स्क्रीन पर योजना की अनंतिम लिस्ट आ जाएगी।
यह भी पढ़े:-1. समग्र आईडी से आधार लिंक 2.एमपी समग्र मैरिज सर्टिफिकेट 3. समग्र रिक्वेस्ट स्टेटस 4. समग्र प्रमाण पोर्टल पर जाति सत्यापन और आवेदन 5. एसपीआर पोर्टल 6. समग्र सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 7. एमपी पात्रता पर्ची डाउनलोड 8. एमपी समग्र प्रोफाइल अपडेट 9. मध्य प्रदेश समग्र आईडी पंजीकरण 10. एमपी समग्र पोर्टल पर कॉलोनी वार्ड/ खोजने
Conclusion:
Ladli Bahana Yojana Final List And Provisional List की मुख्य बातें आपको इस आर्टिकल में जानने को मिली। मगर इसके बावजूद आपको आर्टिकल से संबंधित अन्य कोई बात भी जाननी है, तो हमारे कमेंट बॉक्स में आप अपने सवाल छोड़ सकते हैं। हमारी एक्सपर्ट टीम उचित टाइम में आपके सभी क्वेश्चन का आंसर देने का प्रयास करेगी। अन्य इंटरेस्टिंग कंटेंट हमारी वेबसाइट एमपी समग्र पोर्टल पर अवेलेबल है, जिन्हें पढ़ना बिल्कुल भी ना भूले। धन्यवाद!
FAQ:
Q: लाडली बहना योजना कौन से राज्य में चलाई जा रही है?
Ans: मध्य प्रदेश में योजना चलाई जा रही है।
Q: लाडली बहना योजना को किसने शुरू किया था?
Ans: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने योजना को शुरू किया था।
Q: लाडली बहना योजना के तहत कितना लाभ मिलता है?
Ans: हर महीने 1250 रुपए का लाभ मिलता है।
Q: लाडली बहना योजना में कौन सी वेबसाइट से अप्लाई कर सकते हैं?
Ans: उपरोक्त योजना में cmladlibahna.mp.gov.in वेबसाइट के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं।
Q: लाडली बहना योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है?
Ans: योजना का हेल्पलाइन नंबर 0755-2700800 है।